Kullu News: नकदी और आभूषण चुराने वाला पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
मनाली (कुल्लू)। पर्यटन नगरी मनाली में दिन दिहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर को पुलिस ने दबोच लिया है। मनाली पुलिस की टीम ने शातिर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी लाखों रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गया था। शुक्रवार को आरोपी को मनाली की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।जानकारी के अनुसार नौ जनवरी को मनाली की स्वाति भाटिया पत्नी सौरभ के घर दिन दिहाड़े घुसकर शातिर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घर में घुसकर शातिर ने ताले तोड़कर अलमारी में रखे दो सोने के मंगलसूत्र, अंगूठी, टॉपस, चांदी की पायल, चांदी के सिक्के और करीब 50,000 रुपये की नकदी चुरा ली थी। पुलिस को मामले की जांच के बाद आरोपी का सुराग लगा। इसके बाद मनाली पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई और उसे गिरफ्तार किया। डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने कहा कि चोरी के आरोप में अंकित निवासी नगर परिषद मनाली वार्ड-पांच को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी हुए कुछ गहने और नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश हुए हैं। आरोपी ने पहले कहीं चोरी को अंजाम दिया है या नहीं इसकी गहन पूछताछ की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 16:53 IST
Kullu News: नकदी और आभूषण चुराने वाला पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार #StoleCashAndJewelery #KulluCrimeNews #CrimeNewsManali #SubahSamachar