Agra: अब चार्टर प्लेन से ताज देख सकेंगे पर्यटक, दुविधाएं हुईं खत्म, बढ़ेंगी उड़ानें

आगरा के धनौली में सिविल एन्क्लेव के निर्माण से आगरा में फ्लाइट चलाने वाली एयरलाइंस कंपनियों की दुविधा खत्म हो जाएगी। वहीं घरेलू उड़ानों के साथ ताज देखने आने वाले पर्यटकों के चार्टर प्लेन की संख्या भी कई गुना बढ़ सकती है। सुप्रीम कोर्ट में इस केस की सुनवाई के बाद अब आदेश पर शहर के लोगों की निगाहें आदेश पर लगी हुई थीं। आदेश आते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। एयरफोर्स परिसर में मौजूद खेरिया के सिविल एन्क्लेव में एयरफोर्स की बंदिशों के कारण पर्यटकों, यात्रियों को आवाजाही में परेशानी होती है। बंगलुरू, मुंबई, भोपाल आदि शहरों की उड़ान के लिए यात्रियों को अर्जुन नगर गेट से बस में बैठकर आना और जाना पड़ता है, जबकि धनौली में प्रस्तावित एन्क्लेव में वह अन्य हवाई अड्डों की तरह सीधे टैक्सी या कार से पहुंच सकेंगे। एयरपोर्ट से एयरफोर्स के अर्जुन नगर गेट की यह एक किमी की दूरी ही यात्रियों को कड़वे अनुभव करा रही थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सिविल एन्क्लेव को किया था ड्रॉप धनौली में प्रस्तावित सिविल एन्क्लेव के निर्माण को साल 2019 में ही सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी, लेकिन हवाई उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर रोक लगा दी थी। इस पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस प्रस्ताव को ड्रॉप कर दिया। सिविल एन्क्लेव के निर्माण पर 400 करोड़ रुपये खर्च होने थे। इसका पता भी तब चला जब अधिवक्ता केसी जैन ने बीते साल 22 अप्रैल को एयरपोर्ट अथॉरिटी से नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण, बजट की राशि पर जानकारी मांगी थी। अथॉरिटी ने 18 मई को उन्हें बताया कि योजना को फिलहाल ड्रॉप कर दिया गया है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में केस के कारण पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्त नहीं हुई है। सुप्रीम कोर्ट में संशोधन के लिए आवेदनपत्र दायर किया गया है। पर्यावरणीय मंजूरी मिलने के बाद सिविल एन्क्लेव के निर्माण को दोबारा योजना बनाई जाएगी। 398 करोड़ रुपये से होना था निर्माण

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 22:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: अब चार्टर प्लेन से ताज देख सकेंगे पर्यटक, दुविधाएं हुईं खत्म, बढ़ेंगी उड़ानें #CityStates #Agra #Mathura #Tajmahal #SubahSamachar