Pilibhit News: खिलाड़ियों ने साधा निशाना, अब प्रदेशीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

राम इंटर कॉलेज में हुई मंडलीय शूटिंग प्रतियोगितासंवाद न्यूज एजेेंसीपीलीभीत। मंडलीय विद्यालयीय शूटिंग प्रतियोगिता में शाहजहांपुर, बरेली और पीलीभीत के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने निशाना साधकर प्रदेशीय प्रतियोगिता में जाने के लिए कड़ी मेहनत की। चयनित खिलाड़ी अब तीन अक्तूबर से मेरठ में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।मंडलीय प्रतियोगिता राम इंटर कॉलेज में सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुईं। प्रतियोगिता का आयोजन गुरु नानक उत्तर माध्यमिक विद्यालय करनापुर शाहगढ़ की ओर से किया गया। शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, राम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.सुरेन्द्र गंगवार ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में शाहजहांपुर, बरेली एवं पीलीभीत के अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एयर पिस्टल, एयर रायफल, ओपन एयर रायफल, पीप साइड से बच्चों ने लक्ष्य पर निशाना साधा। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर इन बच्चों का चयन मंडलीय शूटिंग टीम के लिए किया गया। जिला क्रीड़ा सचिव राजेश शुक्ला ने बताया की चयनित छात्र एवं छात्राएं तीन से सात अक्तूबर तक मेरठ जनपद में होने वाली 68वीं प्रदेशीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ट्रायल में बरेली से वैभव कुमार, आदित्य गुर्जर, यशवर्धन सिंह, रोहित कुमार, सूर्यकुमार यादव, शाहजहांपुर से आदित्य, नितिन शुक्ला, मोहित कुमार, अभिषेक, शिवम गुप्ता, बहाब अली, कौशल कुमार शुक्ला, उत्कर्ष सिंह, अनमोल, अर्चित, अमन सिंह, देवराज का चयन किया गया। बालिका वर्ग में अन्वीक्षा, जिज्ञासा कश्यप, अंशु, पीलीभीत से कमलप्रीत का चयन हुआ। चयनकर्ताओं में शाहजहांपुर से राहुल सिंह और राम निरंजन वर्मा, बरेली से अनिल कुमार, पीलीभीत से हरद्वारी लाल और अंश सक्सेना शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: खिलाड़ियों ने साधा निशाना, अब प्रदेशीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग #ThePlayersTookAim #NowTheyWillParticipateInTheStateLevelCompetition #SubahSamachar