Mandi News: खरनाल जातर मेले में नाटियों ने मोहा मन
जोगिंद्रगनर (मंडी)। गुम्मा का प्रसिद्ध खरनाल जातर मेला शुक्रवार को मनाया गया। मेले का मुख्य आकर्षण स्थानीय देवी-देवताओं का आगमन रहा। माता हिडिंबा और देव गहरी अपने देवलुओं और कारकूनों के साथ ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए मेले में पहुंचे। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं ने आकर देवी-देवताओं के समक्ष माथा टेका और सुखी जीवन के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जोगिंद्रनगर विकास मंच के संस्थापक केके सकलानी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मेला कमेटी के प्रधान हरीश सोनी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मेले में उपस्थित विभिन्न महिला मंडलों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उनकी पहाड़ी नाटी, समूहगान और लोकनृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। केके सकलानी ने कहा कि मेले और त्योहार हमारी पहाड़ी संस्कृति की आत्मा हैं। ये न केवल हमारी परंपराओं को संजोए रखते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे और मेलजोल की भावना को भी मजबूत करते हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2025, 14:35 IST
Mandi News: खरनाल जातर मेले में नाटियों ने मोहा मन #ThePlaysCaptivatedTheHeartsAtTheKharnalJatraFair. #SubahSamachar