Jodhpur News: पैतृक संपत्ति विवाद में रिश्ते के भाई की बेरहमी से हत्या, फरार आरोपी 36 घंटे में गिरफ्तार
संपत्ति विवाद के चलते अपने रिश्ते के भाई की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने महज 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान खंगारराम उर्फ बनाराम के रूप में हुई है। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने और सघन तलाशी अभियान के बाद आरोपी को पकड़ा। 2 अगस्त को प्रार्थी पेमाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मौसी का बेटा अशोक साईं मोगड़ा में रहता था। घटना के दिन वह घर पर ही था। इसी दौरान अशोक के रिश्तेदार खंगारराम उर्फ बनाराम ने जान से मारने की नीयत से लोहे के एंगल से अशोक के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। आरोपी ने अशोक की पत्नी और बच्चों को भी मारने की कोशिश की। घायल अशोक को उपचार के लिए जीत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिप्लस अस्पताल रैफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें:Nagaur News:नागौर में ऑपरेशन 'नीलकंठ' के दौरान खेत से मिली 2.20 करोड़ की नशे की खेप, एक तस्कर गिरफ्तार सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को बुलाकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र किए गए। मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद आरोपी मोटर साइकिल से फरार हो गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया और सीसीटीवी कैमरों से बचते हुए कच्चे रास्तों का सहारा लेकर भाग निकला, जिससे उसकी तलाश पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण हो गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए चार टीमें गठित कीं और मोगड़ा सरहद, लूणी, नांदवान, सालावास, फींच, भाचरणा, धांधिया, रोहट, काकाणी, दूदिया, पाली सहित दो दर्जन गांवों में दबिश दी। आरोपी खेतों में छिपा हुआ था और भागने के लिए पैसों का इंतजाम कर रहा था लेकिन लगातार सर्च ऑपरेशन के चलते वह मोगड़ा सरहद में सूनसान इलाके से पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी खंगारराम उर्फ बनाराम ने अपना जुर्म कबूल किया है। उसने बताया कि वह अशोक से पुरानी रंजिश और पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर नाराज था। इसी रंजिश के चलते वह अशोक के घर पहुंचा और मौका पाकर लोहे के एंगल से उसके सिर पर 3-4 वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 05, 2025, 07:28 IST
Jodhpur News: पैतृक संपत्ति विवाद में रिश्ते के भाई की बेरहमी से हत्या, फरार आरोपी 36 घंटे में गिरफ्तार #CityStates #Crime #Jodhpur #Rajasthan #PropertyDispute #MurderOfACousin #OldEnmity #DivisionOfAncestralProperty #PoliceStation #Cctv #FslTeam #MedicalBoard #SubahSamachar