Dewas News: हत्या का आरोपी 17 साल बाद आया पुलिस के हाथ, मजदूरी के पैसों के विवाद में ले ली थी जान
मध्य प्रदेश के देवास जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 17 वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपहरण और हत्या के मामले में फरार था। वहीं आरोपी के दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। तीनों ने मिलकर एक शख्स का अपहरण किया था। आरोपी को पकड़ने में पुलिस कर्मियों के सराहनीय कार्य को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों पुरस्कृत करने की बात भी कही है। ये भी पढ़ें-प्रधानाध्यापक को कलेक्टर ने किया बर्खास्त, स्कूल में महिला के साथ वायरल हुआ था वीडियो पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि वर्ष 2008 में जिले के बागली थाना क्षेत्र में कालू नामक व्यक्ति की तीन लोगों ने मिलकर अपहरण के बाद हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की थी और इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। तीसरा आरोपी अमरीश राजौरिया तब से ही फरार था। अब 17 साल बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। ये भी पढ़ें-इंदौर मेें एक युवक ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, हाथ में थे कट के निशान गोली मारकर की थी हत्या दरअसल मजदूरी के पैसे को लेकर विवाद में हत्या की गई थी। आरोपियों ने कालू को पहले किडनैप किया था, फिर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने ऑपरेशन हवालात चलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को भी पुरस्कृत किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 23:15 IST
Dewas News: हत्या का आरोपी 17 साल बाद आया पुलिस के हाथ, मजदूरी के पैसों के विवाद में ले ली थी जान #CityStates #Dewas #MadhyaPradesh #DewasPolice #AmrishRajoriaArrest #OperationLockout #BagliPoliceStation #KidnappingAndMurder #KaluMurderCase #MadhyaPradeshCrimeNews #SubahSamachar