Rohtak News: पुलिस को नहीं पता विदेश में कहां गया आरोपी परिवार सहित, दूसरे जमानती पर भी दो लाख जुर्माना
माई सिटी रिपोर्टररोहतक। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस को नहीं पता भिवानी निवासी सब इंस्पेक्टर संदीप की गैर इरादतन हत्या का आरोपी हिसार के नारनौंद, हाल में प्रीत विहार कॉलोनी निवासी यशदीप विदेश में कहां गया है। एएसजे कपिल राठी की अदालत में पुलिस की ओर से दाखिल में जगह का खुलासा नहीं किया गया है। केवल यह बताया है कि आरोपी परिवार सहित विदेश गया है। अब मामले की अगली सुनवाई दो अप्रैल को होगी। वहीं, आरोपी के दूसरे जमानती केला सिंह मंगलवार को अदालत में पेश हुए। आरोपी को कोर्ट में पेश न करने पर उन्होंने भी दो लाख रुपये जुर्माना जमा करवा दिया। कोर्ट ने पुलिस को आगे की प्रक्रिया शुरू करने की हिदायत दी। भिवानी जिले के गांव पाजू संदीप पुरानी सब्जी मंडी थाने में एसआई के तौर पर कार्यरत थे। जुलाई 2021 में उन्होंने छोटे भाई राहुल को कॉल करके बताया था कि वह दोस्तों के साथ सुभाष रोड स्थित ड्रीम होटल में बैठे हुए हैं। 23 जुलाई को उनकी मौत की सूचना आ गई। पुलिस ने उनके पिता सत्यदेव शर्मा के बयान पर संदीप के दोस्त प्रीत विहार निवासी यशदीप, चरखी दादरी जिले के गांव कारी तोखा निवासी अंकित, सोनीपत के बरोदा गांव निवासी कृष्ण व थाने के मुंशी हवलदार अमित को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। चारों आरोपी जमानत पर बाहर थे लेकिन आरोपी यशदीप 14 माह से अदालत से गैरहाजिर चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:16 IST
Rohtak News: पुलिस को नहीं पता विदेश में कहां गया आरोपी परिवार सहित, दूसरे जमानती पर भी दो लाख जुर्माना #ThePoliceDoNotKnowWhereTheAccusedAndHisFamilyHaveGoneAbroad.AFineOfRs2LakhHasAlsoBeenImposedOnTheSecondSurety. #SubahSamachar
