Deoria News: पकड़ने आई पुलिस शादी का प्रमाणपत्र देखकर लौटी

पकड़ने आई पुलिस शादी का प्रमाणपत्र देखकर लौटी सलेमपुर (देवरिया)। ग्वालियर की युवती बृहस्पतिवार को नगर के नगर हरैया में मध्यप्रदेश से आई पुलिस को मिली। युवती को अगवा करने के आरोप में उसके साथ मिले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में युवती ने कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र दिखाया। उसके बाद पुलिस दोनों को छोड़कर लौट गई।बिहार प्रांत के थाना असांव की रहने वाली युवती अपने पिता के साथ मध्य प्रदेश के बेलउआ थाना क्षेत्र में रहती थी। बीते 19 जनवरी को वह अकेली घर से निकलकर देवरिया पहुंच गई। अपने प्रेमी के साथ 21 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर सलेमपुर नगर के हरैया में किराए का कमरा लेकर रहने लगी। उधर उसके घर छोड़कर जाने के बाद पिता ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला के बेलउआ थान में अपनी बेटी के अपहरण की सूचना दी। तहरीर के आधार पर ग्वालियर पुलिस सलेमपुर पहुंची ओर कोतवाली पुलिस की मदद से हरैया वार्ड से ओवरब्रिज के समीप से दोनों को हिरासत में लिया। दोनों कोतवाली लाए गए। आरोप है कि युवती के परिजनों ने उसके कान से बाली, माला व मोबाइल फोन छिन लिया। दोनों के बीच काफी देर तक रकम के लिए विवाद हुआ। मामला बढ़ता देख पति अपने पास से 50 हजार रुपये युवती के पिता के खाते में भेजा। इसके बाद मामला शांत हुआ। कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि अपनी मर्जी से दोनों के शादी कर ली है। दोनो बालिग हैं, इस लिए एक साथ भेज दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: पकड़ने आई पुलिस शादी का प्रमाणपत्र देखकर लौटी #ThePoliceWhoCameToArrestReturnedAfterSeeingTheMarriageCertificate #SubahSamachar