Chamba News: रेडियोग्राफर का पद खाली, शोपीस बनी एक्सरे मशीन
चनेड़ (चंबा)। विधानसभा क्षेत्र चंबा के अधीन आते हेल्थ वेलनेस सेंटर चनेड़ में मरीजों को एक्सरे और अल्ट्रासाउंड तक की सुविधा नहीं मिल पाई है। चार साल पहले स्वास्थ्य केंद्र चनेड़ में एक्सरे मशीन स्थापित करवाई गई। तब लोगों को एक्सरे की सुविधा घर-द्वार ही मिलनी आरंभ हुई लेकिन एक साल से रेडियोग्राफर न होने से अब ये मशीन महज शोपीस बनी हुई है। एक्सरे करवाने के लिए ग्राम पंचायत भनौता, सिंगी, कोहलड़ी, चिलबंगला, उदयपुर, रिंडा समेत आस-पास के क्षेत्रों से पहुंचने वाले लोगों को मजबूरन 20 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मुख्यालय चंबा का रुख करना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग यहां पर रेडियोग्राफर तैनात न होने की बात कह अपना पक्ष रखता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. बिपिन ठाकुर ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर चनेड़ समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में रेडियोग्राफरों के रिक्त पदों समेत अन्य चिकित्सकों के पद खाली होने के बारे में स्वास्थ्य निदेशालय को अवगत करवाया गया है। सरकार के आदेशों पर ही रिक्त पदों को भरा जा सकता है।लाखों खर्च कर एक्सरे मशीन हेल्थ वेलनेस सेंटर में चनेड़ में स्थापित करवाई गई है लेकिन इसका कोई भी लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। आज भी लोग एक्सरे करवाने के लिए चंबा जाने को मजबूर हैं। -प्रवीण कुमार, ग्रामीण-------------जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए सरकार और विभाग के दावे हवा हवाई प्रतीत हो रहे हैं। एक साल से रेडियोग्राफर का पद खाली होने से एक्सरे न होना चिंता का विषय है। -कृष मांडला, ग्रामीण------------नेताओं, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को कई बार इस जटिल समस्या को लेकर अवगत करवाया जा चुका है। बावजूद इसके अभी तक समस्या का समाधान न होना ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ा रहा है। -योगिंद्र सिंह, ग्रामीण--------------चनेड़ समेत आसपास के दर्जन भर गांवों के लोग बीमार होने पर हेल्थ वेलनेस सेंटर चनेड़ पहुंचते है लेकिन, चिकित्सक के एक्सरे लिखने पर उन्हें चंबा की दौड़ लगानी पड़ती है। वर्तमान में सेंटर में महज सिरदर्द समेत छोटी-मोटी बीमारियों की दवाइयां ही मिल पा रही हैं। -शम्मी शर्मा, चंबा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 11, 2025, 22:44 IST
Chamba News: रेडियोग्राफर का पद खाली, शोपीस बनी एक्सरे मशीन #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar