Mandi News: सरकाघाट अस्पताल में तीन माह से सर्जन का पद खाली, मरीज प्रभावित
सरकाघाट (मंडी)। नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पिछले तीन माह से सर्जन डॉक्टर का पद खाली पड़ा है। इस कारण सरकाघाट, धर्मपुर और बलद्वाड़ा क्षेत्र के हजारों मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में सर्जन न होने से छोटी-बड़ी सर्जरी, चोट-घाव के इलाज, हर्निया, पित्ताशय, अपेंडिक्स जैसी सामान्य शल्य चिकित्सा संबंधी सेवाएं पूरी तरह ठप पड़ी हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि अब उन्हें मामूली ऑपरेशन या आपात स्थिति में भी एम्स बिलासपुर, नेरचौक मेडिकल कॉलेज या हमीरपुर अस्पताल तक जाना पड़ता है। यह न केवल समय की बर्बादी है बल्कि आर्थिक बोझ भी बढ़ा रहा है। गरीब और बेसहारा परिवारों के लिए यह स्थिति और भी विकट है, क्योंकि बाहर जाकर उपचार करवाना उनके बस की बात नहीं।अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सर्जन के पद के लिए स्वास्थ्य विभाग को कई बार लिखा जा चुका है लेकिन अब तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है। वहीं, मरीजों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने सरकार से जल्द स्थायी सर्जन की तैनाती की मांग की है। उधर एसएमओ सरकाघाट डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि सर्जन का पद रिक्त होने के कारण उन्हें मजबूरन बड़े अस्पतालों के लिए रेफर करना पड़ रहा है। उच्चाधिकारियों को रिक्त पद बारे बता दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 23:58 IST
Mandi News: सरकाघाट अस्पताल में तीन माह से सर्जन का पद खाली, मरीज प्रभावित #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar