Tehri News: बौंष्ठा गांव में फिर से खाली रह गए प्रधान और सदस्यों के पद
ओबीसी महिला के लिए आरक्षित था प्रधान का पदसंवाद न्यूज एजेंसीनई टिहरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत बौंष्ठा में प्रधान और सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त सीटों पर कराए गए उप चुनाव में भी सभी सीटें रिक्त रह गई हैं। ग्राम पंचायत में प्रधान पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया था। इसके लिए आठवीं पास रखी गई थी लेकिन किसी ने भी नामांकन नहीं कराया। जबकि सदस्य ग्राम पंचायत के लिए भी कोई नामांकन नहीं हो पाया। जाखणीधार के प्रभारी खंड विकास अधिकारी रोशन लाल ने बताया कि जुलाई में कराए गए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत बौंष्ठा में ओबीसी महिला के लिए आरक्षित प्रधान पद और सदस्य ग्राम पंचायत के पद पर एक भी नामांकन नहीं कराया गया था। रिक्त सीटों पर कराए गए उप चुनाव में भी ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए गांव में कोई आठवीं पास ओबीसी महिला नहीं मिली जिससे प्रधान पद पर कोई नामांकन नहीं हुआ। ग्राम पंचायत में रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत के सात पदों पर भी किसी ने नामांकन नहीं कराया जिससे गांव में सभी पद फिर से रिक्त रह गए हैं। प्रभारी बीडीओ ने बताया कि रिक्त पदों पर नामांकन कराने के लिए वीडीओ को भी गांव में भेजा गया था। बावजूद किसी भी पद पर कोई नामांकन नहीं हुआ है। त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान जिले में बौष्ठा और भिलंगना ब्लॉक के धारगांव में प्रधान का पद के साथ ही सदस्य का पद भी रिक्त रह गया था। जबकि सदस्य ग्राम पंचायत के 4163 पद रिक्त रह गए थे। उप चुनाव में धारगांव में प्रधान पद पर निर्विरोध चुनाव हो गया है। बौष्ठा में प्रधान, सदस्य सहित अन्य गांव में भी सदस्यों के कई पद रिक्त रह गए हैं। 22 नवंबर को चुनाव के बाद करीब सदस्य ग्राम पंचायत के 479 सीटें फिर से रिक्त रह गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:26 IST
Tehri News: बौंष्ठा गांव में फिर से खाली रह गए प्रधान और सदस्यों के पद #ThePostsOfHeadAndMembersRemainedVacantAgainInBaunsthaVillage. #SubahSamachar
