Noida News: ये मशीन नहीं मानव से कम, ऑटो एक्सपो में दिखेगा रॉबोट का दम
फोटो -- ये मशीन नहीं मानव से कम, ऑटो एक्सपो में दिखेगा रोबोट का दम- अस्पताल, होटल और कंपनी में भी काम करेंगे ये हुंडई के रोबोटिक्स - वॉयस कमांड सिस्टम से भी लैस होंगे, ऑर्डर देते ही करेंगे काम जेपी शर्मा ग्रेटर नोएडा। ऑटो एक्सपो में पहली बार रोबोट का भी जलवा दिखेगा। एक्सपो में पेश किए जाने वाले ज्यादातर रोबोट इंसानों की तरह कई काम करने की क्षमता से लैस हैं। यह अस्पताल में मरीजों का ख्याल रख सकते हैं। होटलों में भी सेवा दे सकते हैं साथ ही कंपनी व फैक्टरी में इंसानों से अधिक देर तक कार्य सकते हैं। इसके अलावा इनसे सफाई आदि का कार्य भी आसानी से लिया जा सकता है। ऑटो एक्सपो में हुंडई कंपनी के पैवेलियन में इस बार चार तरह के कंसेप्ट रोबोट नजर आएंगे। मंगलवार को हुंडई के पैवेलियन में ऐसे ही रोबोटिक्स का डेमो किया गया। हुंडई से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनकी कंपनी लगातार भविष्य के लिए योजना बनाकर काम कर रही है। इसी कड़ी में वह इंसानों जैसा काम करने वाले कंसेप्ट रोबोटिक्स तैयार कर रही है। इन रोबोटिक्स काे पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया जाएगा। ये मोबाइल रोबोट पूरी तरह से इंसानों की तरह काम करने मेें सक्षम हैं। रोबोटिक्स वॉयस कमांड सिस्टम से लैस होंगे। इनका इस्तेमाल होटल और अस्पताल में अतिथियों को पानी की बोतल, तौलिया, खाना, दवा आदि सामान पहुंचाने में किया जा सकता है। इसके अलावा यह कंपनी और फैक्टरी में एक सामान को दूसरी जगह पहुंचाने का काम भी कर सकते हैं। कोविड काल में भी पड़ी थी जरूरतकोविड काल में विश्व भर के लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना पड़ा था। ऐसे में इस तरह के रोबोटिक्स की दुनिया भर में आवश्यकता महसूस की गई थी। हालांकि कंपनी ने इसे भविष्य की जरूरत समझते हुए कोविड काल से पहले ही प्लान कर लिया था। इसे कंपनी इंसानों की मदद के लिए तैयार कर रही है। चार रोबेटिक्स दिखेंगे, जोखिम वाले स्थान पर भी करेंगे कामऑटो एक्सपो में इस बार स्पाट, एटलस, एच मैक्स और मोबेड नाम रोबोटिक्स दिखेंगे। स्पॉट रोबोटिक्स को सबसे विशेष बताया जा रहा है। सबसे पहले ऑटो एक्सपो में इसका ही प्रदर्शन किया जा सकता है। यह रॉबोटिक्स उन स्थानों पर भी काम कर सकता है जहां इंसानों को खतरा महसूस होता है। इनसे निगरानी और एनालिसिस का भी काम बखूबी लिया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 21:11 IST
Noida News: ये मशीन नहीं मानव से कम, ऑटो एक्सपो में दिखेगा रॉबोट का दम #GreaterNoida #AutoExpo #SubahSamachar