Pratapgarh News: 45 चुनाव चिह्नों वाले मतपत्र पर होगा प्रधान और डीडीसी का मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 की तैयारियां जोरों पर हैं। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) पदों के लिए निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची के साथ ही अन्य तैयारियों पर भी कार्य शुरू कर दिया है।जिले के 26 सौ बीएलओ द्वारा मतदाताओं का विवरण ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। जिसकी सत्यापन प्रक्रिया भी चल रही है। चुनाव में ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) पद के लिए अधिकतम 45-45 चुनाव चिह्नों वाले मतपत्र तैयार किए जा रहे हैं। इनके अलावा विभिन्न संख्या वाले (4, 6, 9, 12, 18, 27 और 36) चुनाव चिह्नों के मतपत्र भी उपलब्ध रहेंगे। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 4, 9 और 12 चुनाव चिह्नों वाले मतपत्र होंगे, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए भी 4 से लेकर 36 तक चिह्नों वाले मतपत्र तैयार कराए जा रहे हैं।राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी पदों के लिए अलग-अलग रंगों के मतपत्र छपेंगे जिससे मतदाताओं को भ्रम से बचाया जा सके और मतदान प्रक्रिया सुगम हो। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य प्रजापति ने बताया कि आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य बेहतर तरीके से तहसील स्तरीय अधिकारियों की देखरेख में कराया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:25 IST
Pratapgarh News: 45 चुनाव चिह्नों वाले मतपत्र पर होगा प्रधान और डीडीसी का मतदान #PratapgarhNews #SubahSamachar