गन्ना समितियों के अध्यक्षों ने मांगें पूरी न होने तक किया बैठक का बहिष्कार

- किसानों को कीटनाशक व मशीनरी पर 50 फीसदी अनुदान देने की उठी मांगसंवाद न्यूज एजेंसीरोहटा। पश्चिम उत्तर प्रदेश की गन्ना समितियों के मंडल अध्यक्षों की बैठक का बुधवार को आयोजन किया गया। अध्यक्षता मलियाना गन्ना समिति के अध्यक्ष बिजेंद्र प्रमुख ने की। इसमें मेरठ, अलीगढ़ और सहारनपुर मंडल के समिति अध्यक्षों ने भाग लिया।गन्ना किसानों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। निर्णय यह लिया गया कि जब तक किसानों की प्रमुख मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती, तब तक सामान्य निकाय की बैठक का बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में किसानों को कीटनाशक एवं गन्ना संबंधित मशीनरी पर 50 फीसदी अनुदान दिया जाए। गन्ना क्षेत्र में बिना साधारण सभा के संशोधन या आवंटन न किया जाए। फार्म मशीनरी बैंक के लिए खरीदे गए ट्रैक्टरों की यूरो-3 श्रेणी में रजिस्ट्रेशन व इंश्योरेंस की समस्या का समाधान हो। गन्ना विभाग की लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई सड़कों को दोबारा गन्ना विभाग को वापस किया जाए। गन्ना समितियों में कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए अथवा आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्ति की अनुमति मिले। लखनऊ स्तर पर गन्ना समितियों के सशक्तीकरण के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएं। बकाया गन्ना मूल्य मिलों मलकपुर, किनौनी, मोदीनगर, ब्रजनाथपुर, सिंभावली आदि से सोसाइटी को कमीशन सहित भुगतान दिलाया जाए। गन्ना सुरक्षा आदेश से पूर्व सुरक्षा बैठक अनिवार्य रूप से कराई जाए। साथ ही गन्ना समितियों का ऑडिट लेखा परीक्षकों द्वारा कराया जाए। बैठक में सभी अध्यक्षों ने एकमत होकर कहा कि जब तक सभी मांगों पर सरकार अथवा संबंधित विभागों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता, तब तक सामान्य निकाय की बैठक का कोई औचित्य नहीं है और इसे आयोजित नहीं किया जाएगा। बैठक में चेयरमैन भूपेंद्र सिंह, दीपक राणा, श्रवण सिंह, अनिल चौधरी, अरुण कुमार, उपेंद्र राणा, कुणाल चौधरी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गन्ना समितियों के अध्यक्षों ने मांगें पूरी न होने तक किया बैठक का बहिष्कार #ThePresidentsOfTheSugarcaneCommitteesBoycottedTheMeetingUntilTheirDemandsWereMet #SubahSamachar