Dehradun News: प्रधानमंत्री ने एक जिला, एक मेला का दिया मंत्र

उत्तरायणी समेत प्रदेश के मेलों का जिक्र कियापांच से सात वेडिंग डेस्टिनेशन को विकसित करने पर भी दिया जोरअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह में एक जिला, एक मेला का मंत्र दिया। साथ ही उन्होंने पांच से सात वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने पर भी जोर दिया।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छिपी हुई संभावनाओं के विस्तार पर फोकस करने की जरूरत है। हरेला, फूलदेई, भिंटौली, जैसे त्योहार का हिस्सा बनने के बाद पर्यटक इसको हमेशा याद रखते हैं। यहां के मेले बहुत जीवंत है, बागेश्वर का उत्तरायणी, जौलजीबी, नंदादेवी, देवीधुरा का मेला और बटर फेस्टिवल में यहां की आत्मा बसती है। यहां के स्थानीय मेला, पर्वों को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए एक जिला, एक मेला जैसा कोई अभियान चलाना चाहिए।उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर लोकप्रिय हो रहाप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वेडिंग डेस्टीनेशन के तौर पर लोकप्रिय हो रहा है। वेडिंग इन इंडिया अभियान चल रहा है। उत्तराखंड को अपने यहां भी उसी तरह आलीशान सुविधाओं के साथ पांच से सात वेडिंग डेस्टिनेशन को विकसित करना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: प्रधानमंत्री ने एक जिला, एक मेला का दिया मंत्र #ThePrimeMinisterGaveTheMantraOfOneDistrict #OneFair. #SubahSamachar