Balrampur News: नेपाल में भारतीय वाहनों के परमिट की समस्या होगी दूर
तुलसीपुर (बलरामपुर)। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के लुंबिनी प्रांत में आयोजित कृषि, उद्योग व्यापार एवं पर्यटन महोत्सव घोराही (दांग) में जिले में व्यापारिक रिश्तों पर चर्चा हुई। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल तुलसीपुर के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि की अगुवाई में कई मुद्दों पर बात हुई। कारोबार को बढ़ाने के लिए सहूलियत दिए जाने की बात पदाधिकारियों ने रखी। कोयलाबास सीमा से हो रही समस्याओं व नेपाल में भारतीय पर्यटकों की समस्या को अवगत कराया।महोत्सव के मुख्य अतिथि नेपाल के उद्योग पर्यटन मंत्री प्रचंड विक्रम न्योपानी ने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। महोत्सव से लौटे महामंत्री रुपचंद्र गुप्ता ने बताया कि भारतीय वाहनों को नेपाल ट्रैफिक पुलिस परमिट के नाम पर परेशान करती है। जिस पर नेपाल सरकार के मंत्री ने बताया कि शीघ्र ही इस संबंध में सभी सीमा चौकियों को दिशा निर्देश सरकार जारी किए जाएंगे, ताकि किसी भारतीय पर्यटक को परेशानी न हो। भारत सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर अन्य समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। दांग वाणिज्य संघ द्वारा तुलसीपुर के सभी पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जमशेद अली, कमल सिंह ठकुरी, प्रदीप गुप्ता, राधेश्याम चौरसिया, राम गोपाल कसौंधन, जय सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 21:12 IST
Balrampur News: नेपाल में भारतीय वाहनों के परमिट की समस्या होगी दूर #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar