Shahjahanpur News: स्ट्रीट लाइट की समस्या का नहीं हो रहा समाधान
शाहजहांपुर। नगर निगम में मंगलवार को संभव के तहत जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायतें अधिक आईं। कुल आईं आठ शिकायतों में से एक का निस्तारण हो सका। नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। आनंदपुरम कॉलोनी निवासी मुनीश सिंह परिहार और मोहल्ला उमरगंज निवासी कैलाश कुमार ने स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की। अंटा निवासी अब्दुल रहमान ने गृहकर-जलकर में संशोधन कराने की, मोहम्मद जई निवासी पार्षद दिवाकर मिश्रा ने गली का निर्माण कार्य शुरू कराने के संबंध में, बाडूजई द्वितीय निवासी मुकल गोयल ने सीवर लाइन कनेक्शन, मोहम्मद जई निवासी जीशान ने कुत्तों को पकड़ने, बिजलीपुरा निवासी दीपक ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में शिकायत की। नई बस्ती निवासी रामऔतार मिश्र ने पेंशन शुरू कराने की शिकायत की। इस दौरान अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौर्य समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 19:28 IST
Shahjahanpur News: स्ट्रीट लाइट की समस्या का नहीं हो रहा समाधान #TheProblemOfStreetLightsIsNotBeingResolved. #SubahSamachar
