Tehri News: लोनिवि की लापरवाही से ग्रामीणों की मुश्किलें बरकरार
सड़क निर्माण पूरा करने में मकान बना रोड़ा, मुआवजा देने में हीलाहवाली कर रहा विभागनई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक के देवली-बैंड-कस्तल-म्यूंडी-मंदार लिंक मोटर मार्ग की हालत चार साल बाद भी जस की तस बनी है। लोनिवि की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को सड़क सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभाग ने दोनों ओर से सड़क कटिंग कर दी, लेकिन मंदार में आ रहे एक-दो मंजिला भवन का समाधान अब तक नहीं हो सका। भवन के कारण सड़क पूरी तरह नहीं खुल पाई, जिससे कस्तल, म्यूंडी, सैंज, मंदार गांव के लोग अब भी सड़क सुविधा से महरूम हैं।ग्रामीणों का कहना है कि भवन स्वामी कई बार लोनिवि से मुआवजे की मांग कर चुके हैं, लेकिन विभाग इस ओर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से मामले में दखल देने की गुहार लगाई है। लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी ने वर्ष 2021-22 में देवली-बैंड-कस्तल-म्यूंडी-मंदार मोटर मार्ग के चार किमी हिस्से की कटिंग पूरी कर दी थी, लेकिन मंदार में आ रहे भवन के चलते सड़क का अंतिम जुड़ाव नहीं हो पाया। हालत यह है कि कस्तल और मंदार की ओर से वाहन तो आते-जाते हैं, लेकिन बीच में सड़क बंद होने से ग्रामीणों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि कस्तल के पास लोनिवि ने एक पुल का निर्माण किया, लेकिन उसकी दोनों ओर सुरक्षा दीवार तक नहीं बनाई गई। इससे लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। विनोद गुसाईं, राकेश सिंह, ध्यान सिंह, सतपन सिंह, विजयपाल, दिनेश का कहना है कि लोनिवि की लापरवाही के कारण सड़क बनने के बाद भी बेकार पड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग केवल फाइलों में काम दिखाने में लगा हुआ है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ और मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे। देवली-बैंड-कस्तल-म्यूंडी-मंदार सड़क निर्माण के बीच में एक आवासीय भवन आड़े आ रहा है। शासन की ओर से निर्धारित दर पर विभाग भवन स्वामी को मुआवजा देने को तैयार हैं, लेकिन भवन स्वामी निर्धारित दर से अधिक मुआवजा देेने की मांग कर रहा है। इससे वहां पर सड़क का काम बंद है। -योगेश कुमार, ईई, लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 17:43 IST
Tehri News: लोनिवि की लापरवाही से ग्रामीणों की मुश्किलें बरकरार #TheProblemsOfTheVillagersContinueDueToTheNegligenceOfPWD #SubahSamachar