खिवाई में खेल स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव अधर में, भूमि परिवर्तन की कार्रवाई लंबित

- खेल स्टेडियम के लिए सुझाई गई भूमि चरागाह निकली, भू-उपयोग परिवर्तन की मांगसरधना। नगर पंचायत खिवाई में मिनी खेल स्टेडियम निर्माण को लेकर उठाए गए प्रस्ताव पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। प्रशासन की तरफ से संबंधित अधिकारियों से आख्या मांगे जाने के बावजूद अभी तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है, जबकि शासन स्तर से इस प्रकरण पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं।नगर पंचायत खिवाई में एक साल पहले आयोजित बोर्ड बैठक में कस्बे के वार्ड सदस्यों द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया था कि युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कस्बे में एक खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जाए। बैठक में मौजूद सिवालखास विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद ने भी इस पर सहमति जताई और अधिशासी अधिकारी को भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी ने खाली भूमि की जानकारी दी। जबकि यह भूमि पशुचर की श्रेणी में आती है, जिस पर सीधे स्टेडियम निर्माण संभव नहीं है। इस पर विधायक द्वारा भू-उपयोग परिवर्तन कराकर उक्त भूमि को खेल स्टेडियम के लिए उपयोग में लाए जाने का सुझाव दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष के पत्र पर संज्ञान लेते हुए एडीएम प्रशासन ने उप जिलाधिकारी सरधना को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अभी तक यह रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई है। नगर विकास विभाग लखनऊ के अनु सचिव ने भी पत्र जारी कर नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा की है। ऐसे में जिला प्रशासन ने उप जिलाधिकारी को पुनः निर्देशित किया है कि प्रकरण में की गई कार्रवाई की विस्तृत आख्या तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि शासन को समय से रिपोर्ट भेजी जा सके। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने मामले में तहसीलदार को जांच कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खिवाई में खेल स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव अधर में, भूमि परिवर्तन की कार्रवाई लंबित #TheProposalForConstructionOfASportsStadiumInKhiwaiIsInLimbo #LandConversionProceedingsArePending #SubahSamachar