Noida News: रेल मंत्री ने ट्रेन में यात्रियों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया
नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे अश्विनी वैष्णव, सफाई, सुरक्षा और सेवा पर लिया फीडबैकअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। यात्रियों की भीड़ के बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने ट्रेन में चढ़कर सफाई, खानपान, टिकट व्यवस्था, सुरक्षा और समयबद्धता को लेकर यात्रियों से फीडबैक लिया। कई यात्रियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए जिन पर मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन परिसर, वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर और आरक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया। वैष्णव ने कहा कि त्योहारों के दौरान रेलवे के सामने सबसे बड़ी चुनौती यात्रियों की बढ़ती संख्या को संभालना होती है। हमारा लक्ष्य है कि हर यात्री को सुरक्षित व समय पर सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिले। दिवाली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है और सभी प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ व हेल्प डेस्क लगाए गए हैं। यात्री सुविधा केंद्र में बहुत सारे टिकट काउंटर हैं। यात्रियों का आवागमन व्यवस्थित तरीके से हो रहा है। होल्डिंग एरिया से बहुत लाभ मिल रहा है। इस बार देशभर में 12 हजार स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इस दौरान अश्वनी वैष्णव ने स्टेशन पर बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। यहां से पूरे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा और यात्री सुविधाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:35 IST
Noida News: रेल मंत्री ने ट्रेन में यात्रियों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया #TheRailwayMinisterTookStockOfTheArrangementsFromThePassengersInTheTrain. #SubahSamachar