Gurugram News: 'दिवाली की असली रोशनी दूसरों की जिंदगी में खुशियां लाना है'
संवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। पुलिस उपायुक्त( यातायात) ने मूकबधिर बच्चों और बालिका आश्रय के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम प्रथम जय सिंह के साथ ही अन्य यातायात पुलिसकर्मी उनके साथ रहे। पुलिस उपायुक्त यातायात ने इस अवसर पर बच्चों को मिठाइयां, उपहार एवं आवश्यक सामग्री दी। यातायात पुलिस गुरुग्राम केवल यातायात व्यवस्था ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में भी हमेशा आगे रही है। इस दिवाली पर यह मानवीय पहल समाज के उन वर्गों को जोड़ने की एक कोशिश है जो अक्सर मुख्यधारा से अलग रह जाते हैं। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश कुमार मोहन ने कहा कि दिवाली की असली रोशनी तभी है जब हम दूसरों की जिंदगी में खुशियां लाकर उजाला कर सकें। यातायात पुलिस गुरुग्राम समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ, ऐसे सामाजिक प्रयासों से आगे भी जुड़ी रहने के लिए प्रतिबद्ध है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:16 IST
Gurugram News: 'दिवाली की असली रोशनी दूसरों की जिंदगी में खुशियां लाना है' #"TheRealLightOfDiwaliIsToBringHappinessInTheLivesOfOthers." #SubahSamachar