सपा नेता के बैंक खाते से 64 हजार रुपये निकाले
मेरठ। साइबर अपराधियों ने सपा नेता के बैंक खाते से करीब 64 रुपये निकाल लिए। रकम निकलने का मेसेज आने पर ठगी का पता चला। सपा नेता ने नौचंदी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फूलबाग काॅलोनी निवासी नवीन कुमार समाजवादी पार्टी के अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हैं। चार दिन पहले उनके पिता को बीमारी के चलते साकेत स्थित धनवंतरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्होंने अस्पताल परिसर स्थित मेडिकल स्टोर से 5,300 रुपये की दवाई ली थी। उन्होंने मेडिकल स्टोर पर लगे बार कोड को स्कैन कर 5300 रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया था। इसके बाद डेढ़ घंटे बाद उनके मोबाइल पर खाते से 49 हजार 90 हजार रुपये निकलने का मेसेज आया। कुछ ही देर में 14 हजार 80 हजार रुपये निकलने का मेसेज आया। नवीन कुमार ने तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर पर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि साइबर सेल की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। आरोपियों का जल्द पता लगा लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:21 IST
सपा नेता के बैंक खाते से 64 हजार रुपये निकाले #TheRelayHungerStrikeOfTheElderlyContinuedOnTheSecondDayAsWell #SubahSamachar