जनता की सेवा का संकल्प और मजबूत हुआ : रेखा गुप्ता

कहा- शुरुआती तौर पर पहुंचा सदमा, फिर जल्द जुटाया हौसलाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे उनका जनता की सेवा का संकल्प और मजबूत हुआ है। शुरुआती तौर पर उन्हें सदमा पहुंचा लेकिन जल्द ही हौसला जुटाया। उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ मुझ पर नहीं बल्कि दिल्ली की जनता की सेवा के उनके संकल्प पर हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मिलने की जल्दबाजी न करें क्योंकि वे जल्द ही पहले की तरह जनता के बीच काम करती दिखेंगी। ऐसे हमले मेरे हौसले को तोड़ नहीं सकते। पहले से ज्यादा ऊर्जा के साथ जनसुनवाई और लोगों की समस्याओं का समाधान जारी रहेगा। दिल्ली के लोगों का प्यार और समर्थन मेरी सबसे बड़ी ताकत है। दिल्ली पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। माना जा रहा है कि हमलावर अकेला नहीं था। इसके पीछे एक बड़ी साजिश हो सकती है।ये हमला नफरत से भरा, दोषी नहीं बचेंगे - कपिल मिश्राकला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने हमले को नफरत से भरा और दिल्ली की राजनीति में अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रात-दिन जनता की सेवा में जुटी हैं। उनके घर के दरवाजे बिना किसी सुरक्षा के हमेशा खुले हैं। हमलावर के पीछे और लोग भी हैं जिनकी जांच हो रही है। न कानून और न ही जनता इन्हें माफ करेगी। हमले से मुख्यमंत्री का हौसला कम नहीं हुआ है बल्कि वे पहले से ज्यादा प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगी।लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला : प्रवेश वर्मामंत्री प्रवेश वर्मा ने घटना को लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई लोगों से सीधे जुड़ने का पवित्र तरीका है। इस प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 20:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जनता की सेवा का संकल्प और मजबूत हुआ : रेखा गुप्ता #TheResolveToServeThePublicHasBecomeStronger:RekhaGupta #SubahSamachar