Pilibhit News: चकरोड की जमीन पर किए गए कब्जे को राजस्व टीम ने हटवाया
कुर्रैया में खलिहान की जमीन पर कब्जा हटवाने पहुंची टीम को लौटना पड़ा बैरंगसंवाद न्यूज एजेंसी पूरनपुर। सेहरामऊ उत्तरी के गांव चतीपुर में चकरोड पर छप्पर डालकर और पेड़ लगाकर किए गए कब्जे को तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर हटवा दिया। इधर, गांव कुर्रैया में खलिहान की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए तीन मंजिला मकान को हटवाने पहुंची टीम को मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की जानकारी पर बैरंग होना पड़ा। गांव चतीपुर मेंं चकरोड की जमीन पर छप्पर डालकर और पेड़ लगाकर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। इससे गांव के लोगों को खेत में आवागमन में असुविधा हो रही थी। शिकायत पर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में गई टीम को पूर्व में बैरंग होना पड़ा था। सोमवार को तहसीलदार वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने पुलिस की मौजूदगी में अवैध कब्जा हटवा दिया। साथ ही कब्जेदारों को दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी दी। तहसीलदार ने बताया कि इसके अलावा गांव कुर्रैया में खलिहान की जमीन पर कब्जा कर तीन मंजिला मकान बना लिया गया। टीम के साथ कुर्रैया भी कब्जा हटवाने पहुंचे, लेकिन कब्जेदार ने मामले को कोर्ट में विचाराधीन होने की जानकारी दी। इस पर कब्जा नहीं हटवाया जा सका।--फोटो 28एसडीएम ने ध्वस्त कराया अवैध निर्माणबीसलपुर। एसडीएम महिपाल सिंह ने तहसील क्षेत्र के दो गांवों में सोमवार की शाम निर्माण ध्वस्त करा दिया।एसडीएम ने बताया कि गांव बमरौली में कुछ दबंगों ने सरकारी तालाब की जमीन पर कब्जा कर उस पर पक्का निर्माण कर लिया था। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया, तब राजस्व विभाग की टीम ने सोमवार की शाम जेसीबी से तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कराया गया निर्माण तुड़वा दिया। गांव विक्रमपुर में कुछ दबंग सरकारी जमीन पर प्लाटिंग कर रहे थे। पक्की नींव भी भरवा ली थी। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कई बार चेतावनी दी, लेकिन ध्यान नहीं दिया, राजस्व विभाग की टीम ने सोमवार को यहां किया गया निर्माण तोड़वा दिया। राजस्व विभाग की टीम ने दोनों स्थानों पर दबंगों को दोबारा ऐसी हरकत करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 18:26 IST
Pilibhit News: चकरोड की जमीन पर किए गए कब्जे को राजस्व टीम ने हटवाया #TheRevenueTeamRemovedTheEncroachmentOnTheChakRoadLand #SubahSamachar