Bareilly News: बेखौफ थे उपद्रवी, पुलिस पर की फायरिंग, तेजाब की बोतलें भी फेंकी

बरेली। शुक्रवार को नमाज के बाद बारादरी क्षेत्र में भी अराजक भीड़ ने जमकर बवाल मचाया था। सैलानी, कांकरटोला, श्यामगंज चौराहे के आसपास भीड़ हाथों में तख्तियां लेकर इस्लामिया मैदान की तरफ कूच कर रही थी। रोकने पर पुलिस पर अवैध हथियारों से फायरिंग की। तेजाब की बोतलें फेंकी। एक गोली सिपाही सिद्धांत चौधरी के बांएं हाथ को छूकर निकली। सिद्धांत की वर्दी भी जल गई। पथराव में सिपाही आदित्य प्रताप घायल हो गए। व्यापारी दुकानें बंद कर भागने लगे। पुलिस ने दो रिपोर्ट दर्ज कर कई आरोपियों की गिरफ्तारी की है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने रिपोर्ट में जिक्र किया है कि हंगामा कर रही भीड़ को उन्होंने निषेधाज्ञा लागू होने की बात कहकर घर लौटने के लिए कहा, लेकिन भीड़ में मौजूद अराजक तत्वों ने आपत्तिजनक नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस की बैरिकेडिंग को गिरा दिया। पुलिस पर तेजाब की बोतलें फेंकी। सैलानी रोड पर पुलिस टीम पर हमला कर माहौल खराब किया गया। तब हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया। इसके बाद भीड़ इस्लामिया मैदान जाने की तैयारी करने लगी। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय क्यूआरटी के साथ श्यामगंज पुल के नीचे पहुंचे। तभी देखा कि मौलाना आजाद इंटर कॉलेज की तरफ से 250 अज्ञात लोग सिर तन से जुदा करने के नारे लगाते हुए हाथ में तख्ती लेकर श्यामगंज चौराहे की तरफ बढ़ रहे हैं। पुलिस ने भीड़ से घर लौटने की अपील की। तभी नदीम, अनीस सकलैनी, साजिद सकलैनी, तहमीन, वसीन तहसीनी, अजीम, अदनान, मोईन, फैजुल नवी, कलीम खां, मोबीन, नयाब, बबलू खां, दाऊद खां, अमन, अजमल रफी, फैजान, समनान, सम्मू खान, अरशद उल्ला, मुस्तफा नूरी, नौशाद खान, मुनीम मियां, आकिब, मुन्ना, सलाउद्दीन, यूनुस, आशू और 250 अज्ञात लोग भड़काऊ नारेबाजी करने लगे। फोन पर मिल रहा था भीड़ को उकसाने का निर्देशधनंजय पांडेय ने दर्ज कराया है कि लोगों को बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन नदीम और अनीस सकलैनी के नेतृत्व में भीड़ इस्लामिया की तरफ कूच करने पर आमादा थी। अनीस और नदीम को फोन पर भीड़ को उकसाने के निर्देश मिल रहे थे। भीड़ ने बवाल शुरू कर दिया। पुलिस को मौके से दो खोखे, तेजाब की बोतल के टुकड़े, ईंट-पत्थर के टुकड़े, 50 अलग-अलग चप्पलें आदि सामान मिला है। बारादरी थाने में कराई गई दूसरी रिपोर्ट के अनुसार कांकर टोला और आसपास इलाके से नमाज के बाद भीड़ जुलूस के रूप में इस्लामिया मैदान की तरफ जा रही थी। भीड़ को धारा 163 लागू होने के बारे में बताया। इसके बावजूद अनीस, साजिद, तहमीन, वसीन, अजीम, नदीम, अदनान, मोईन, फैजुल, कलीम, मोबीन, नयाब, बबलू, दाऊद खां, अमन, अजमल रफी, फैजान, समनान, सम्मू खान और 150 अज्ञात लोग आपत्तिजनक नारेबाजी करने लगे। बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पथराव कर दिया। पुलिसवालों से डंडे छीनकर वर्दी फाड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने लाठियां फटकारीं तो उपद्रवी गलियों से भाग गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बेखौफ थे उपद्रवी, पुलिस पर की फायरिंग, तेजाब की बोतलें भी फेंकी #TheRiotersWereFearless #OpenedFireOnThePoliceAndEvenThrewBottlesOfAcid. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar