Una News: स्वां नदी का बढ़ा जलस्तर दो किसानों के लिए बना काल
बच्चों को बिलखता छोड़ गए दो किसान, गांव में पसरा मातम विजय कपिलाबड़ूही (ऊना)। उपमंडल गगरेट के कुठेड़ा जसवालां गांव में सोमवार रात स्वां नदी का तेज बहाव ट्रैक्टर सवार दो किसानों के लिए काल साबित हुआ। किसान बीच धार में बह गए और उनकी मौत हो गई। गांववासियों और क्रशर साइट के कर्मियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव और अंधेरे में देर के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। शवों को बाद में पुलिस ने निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर खतरनाक था। प्रशासन और पंचायत की ओर से बार-बार चेतावनी देने के बावजूद लोग जोखिम उठाते हैं, जिससे परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। सरजीवन अपनी पत्नी और दो बेटियों को रोता-बिलखता छोड़ गए, जबकि संजीव कुमार के घर अब 17 साल की बेटी और 12 साल का बेटा अनाथ हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर कोई यही कह रहा है कि अगर थोड़ी सावधानी बरती जाती तो आज दो परिवार उजड़ने से बच जाते। घटना स्थल के पास क्रशर साइट के मैनेजर राहुल जसवाल और उनके साथी कर्मियों ने बताया कि उन्होंने दोनों को रोकने की कोशिश की थी लेकिन वे ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ गए। थोड़ी ही देर बाद उनकी चीखें सुनाई दीं, बचाओ, हम बह गए हैं। एक कर्मी ने बताया कि हम लोग पोकलेन मशीन लेकर भी पहुंचे, अंधेरा भी था ओर वह धीरे चलती है। करीब तीन मिनट की देरी हो गई। इतने में पानी का स्तर और बढ़ गया और बहाव इतना तेज था कि किसी को बचाना संभव नहीं रहा और दोनों पानी में बह गए। जैसे ही हादसे की खबर फैली, गांववासी मौके पर दौड़े। गगरेट थाना पुलिस व अंब थाना पुलिस भी तुरंत पहुंची और रात के अंधेरे में सर्च अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के लिए उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और नदी के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों की बारिश से स्वां नदी का जलस्तर लगातार खतरनाक बना हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:13 IST
Una News: स्वां नदी का बढ़ा जलस्तर दो किसानों के लिए बना काल #TheRisingWaterLevelOfSwanRiverBecameFatalForTwoFarmers #SubahSamachar