Uttarkashi News: टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों को खतरा

आर्च ब्रिज से चिन्यालीसौड़ तक मोटर मार्ग में नहीं हैं सुरक्षा इंतजामचिन्यालीसौड़। टिहरी बांध की झील का जलस्तर 819 आरएल पहुंचने से विकासखंड के तटवर्ती क्षेत्रों में भू-धंसाव और भूस्खलन से दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही आर्च ब्रिज से चिन्यालीसौड़ तक जाने वाले मोटर मार्ग में सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने पर छात्रों व ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है। इस संबंध में व्यापार मंडल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत चिन्यालीसोड-जोगथ मोटर मार्ग पर सुरक्षा कार्य करने की मांग की है। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की झील के बढ़ते जलस्तर से उत्तरकाशी जनपद के प्रभावित 16 गांव के तटवर्तीय आबादी वाले क्षेत्रों में भू-धंसाव और भूस्खलन से दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं इससे सटे लोगों के आने-जाने के रास्तों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने पर वह जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के आर्च ब्रिज से जोगथ मोटर मार्ग से सैकड़ो ग्रामीणों सहित विभिन्न विद्यालयों में आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं की पैदल और वाहनों की आवाजाही के लिए टीएचडीसी की ओर से कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद नौटियाल ने बताया की नगर पालिका चिन्यालीसौड़ क्षेत्र सहित झील के तटवर्तीय क्षेत्र में टीएचडीसी की ओर से सुरक्षा के इंतजाम नहीं करने पर कई लोगों सहित मवेशियों की झील में डूबने से मौत हो चुकी है।पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी अधिकारी से मुलाकात कर आर्च ब्रिज से तहसील कार्यालय तक सड़क के किनारे जाली निर्माण की मांग की है। अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र सिंह पंवार ने तत्काल प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर जल्द सुरक्षात्मक कार्य करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर दर्मियान रावत, कोमल राणा, कुशला डंगवाल, मदनलाल बिजल्वान, सुरेंद्र कुमार, मोहनलाल जोशी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों को खतरा #TheRisingWaterLevelOfTehriLakePosesAThreatToTheCoastalAreas #SubahSamachar