Noida News: जेवर में बढ़ रहा डेंगू का खतरा

-, एक सप्ताह में चार मरीजों की पुष्टि, हालत स्थिर-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है उपचारसंवाद न्यूज एजेंसीयमुना सिटी। जेवर में डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जेवर में डेंगू के चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है। लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इन्हें मिलाकर जेवर में अबतक कुल पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।सीएचसी अधीक्षक शर्फे जेयां ने बताया कि बरसात में जगह-जगह जमा हो रहे पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इससे डेंगू संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ रही है। सभी मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और आस-पास पानी जमा न होने दें। डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू के शुरुआती लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, आंखों में दर्द होने लगता है। ऐसे लक्षण महसूस होने पर मरीज को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात के बाद कई मोहल्लों और गलियों में पानी इकट्ठा हो गया है, जिससे मच्छरों की संख्या बढ़ रही है। लोगों ने नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग से नियमित फॉगिंग व साफ-सफाई की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जेवर में बढ़ रहा डेंगू का खतरा #TheRiskOfDengueIsIncreasingInJewar #SubahSamachar