Una News: धलवाड़ी को जोड़ने वाली सड़क बंद होने की कगार पर, ग्रामीणों की चिंता बढ़ी
स्थानीय लोगों ने की आपदा प्रबंधन के मांगी मददसंवाद न्यूज एजेंसी भरवाईं (ऊना)। धलवाड़ी गांव को चिंतपूर्णी और अमलैहड़ से जोड़ने वाली मुख्य सड़क भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बंद होने की स्थिति में पहुंच गई है। यह सड़क न केवल गांव को बाहरी दुनिया से जोड़ती है, बल्कि ग्रामीणों की जीवन रेखा के रूप में भी कार्य करती है। यदि समय रहते आवश्यक कदम न उठाए गए, तो यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर आवाजाही को बाधित कर सकता है।मुख्य सड़क के साथ-साथ पंचायत मार्ग, जो धलवाड़ी को बनसेहड़ा से जोड़ता है, भी खतरे में है। पिछले वर्ष इस मार्ग को जेसीबी मशीनों और पाइपलाइन की मदद से चौड़ा किया गया था, लेकिन कार्य के दौरान तकनीकी मानकों की अनदेखी और भूमि सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरती गई। इसके चलते भारी बारिश में भूस्खलन की आशंका और बढ़ गई है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि जेसीबी के अंधाधुंध इस्तेमाल से उनकी निजी भूमि और सड़क को भारी नुकसान पहुंचा है। अब सवाल उठता है कि इस क्षति की भरपाई कौन करेगा। क्या विकास कार्यों के नाम पर भविष्य की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा सकता है। ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन विभाग से मांग की है कि पूरे मामले पर गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और सरकारी व निजी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तरदायित्व तय किया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:44 IST
Una News: धलवाड़ी को जोड़ने वाली सड़क बंद होने की कगार पर, ग्रामीणों की चिंता बढ़ी #TheRoadConnectingDhalwadiIsOnTheVergeOfClosure #TheConcernOfTheVillagersIncreased #SubahSamachar