Gurugram News: ढाई करोड़ की लागत से बनेगी मेफिल्ड गार्डन की सड़क

नगर निगम गुरुग्राम ने दी परियोजना को हरी झंडी, एक साल से परेशान थे लोगसंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। मेफील्ड गार्डन कॉलोनी में रहने वाले हजारों लोगों को जल्द ही खराब सड़कों की समस्या से मुक्ति मिलने वाली है। नगर निगम गुरुग्राम ने कॉलोनी की पूरी तरह से बदहाल हो चुकी सड़कों को संवारने के लिए एक बड़ी परियोजना को हरी झंडी दे दी है। इसमें लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसके तहत कॉलोनी की सभी प्रमुख सड़कों की रि-कारपेटिंग (पुनर्निर्माण) की जाएगी। मेफील्ड गार्डन के निवासी पिछले एक साल से अधिक समय से टूटी-फूटी सड़कों के कारण गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे थे। सड़कों की हालत इतनी जर्जर हो चुकी थी कि चलना दूभर हो गया था। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण आए दिन छोटे-मोटे हादसे हो रहे थे। बारिश के मौसम में सड़कों पर कीचड़ जमा हो जाता था, जबकि सूखे दिनों में उड़ने वाली धूल से वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ जाती थीं। गड्ढों के कारण निवासियों के वाहनों को भी लगातार टूट-फूट और नुकसान झेलना पड़ रहा था। कॉलोनी के दस हजार से ज्यादा परिवारों ने लगातार निगम अधिकारियों से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की थी।निवासियों की मांग और बदहाल स्थिति को देखते हुए, नगर निगम ने इस परियोजना को प्राथमिकता दी है। इस परियोजना के तहत कॉलोनी की 20 से अधिक आंतरिक सड़कों को संवारने का काम किया जाएगा। निगम ने इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। निगम अधिकारियों का दावा है कि सभी प्रक्रियाएं जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी और सड़क मरम्मत का काम नवंबर माह के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा। - विजय ढाका, चीफ इंजीनियर नगर निगम, गुरुग्राम।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: ढाई करोड़ की लागत से बनेगी मेफिल्ड गार्डन की सड़क #TheRoadToMayfieldGardenWillBeConstructedAtACostOf2.5CroreRupees. #SubahSamachar