Shahjahanpur News: छप्पर में आग लगी, बुझाने में चाचा-भतीजे झुलसे

तिलहर। गांव जोगीपुर निवासी शिवकुमार के घर में शनिवार रात आग लग गई। आग बुझाने पर चाचा-भतीजा झुलस गए। शिवकुमार ने बताया कि शनिवार रात लगभग आठ बजे उनकी पत्नी चूल्हे पर खाना बना रही थीं। तभी चिंगारी छप्पर पर जा गिरी। कुछ देर में छप्पर ने आग पकड़ ली। लपटें उठती देखकर गांव के लोग भी आ गए। इस बीच शिवकुमार और उनका भतीजे ने आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे उनके हाथ झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शिवकुमार ने बताया कि सात क्विंटल गेहूं, कपड़े और अन्य जरूरी घरेलू जल गया। तहसीलदार दीपेंद्र कुमार ने बताया कि छत के ऊपर पड़ी हुई झोंपड़ी में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने की सूचना मिली है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: छप्पर में आग लगी, बुझाने में चाचा-भतीजे झुलसे #TheRoofCaughtFire #AndTheUncleAndNephewSufferedBurnsWhileTryingToExtinguishIt. #SubahSamachar