Una News: सर्व हितकारी युवा मंडल ने विधायक को किया सम्मानित

विधायक ने युवा मंडल को दिया हर संभव सहयोग का भरोसासंवाद न्यूज एजेंसीअंब (ऊना)। सर्व हितकारी युवा मंडल की नवगठित कार्यकारिणी ने रविवार को विधायक सुदर्शन सिंह बबलू से मुलाकात की। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्यों ने विधायक को माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया और संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधान जसबीर कुमार के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मंडल क्षेत्र में शिक्षा, खेलकूद, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ निर्धन और जरूरतमंदों की सहायता के कार्यों में सक्रिय है। उनका कहना था कि संगठन का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब या बेसहारा व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे, चाहे वह आर्थिक मदद, राशन उपलब्ध कराना या चिकित्सा सुविधा दिलाना हो। सेवा कार्यों का दायरा बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का सहयोग आवश्यक है। विधायक बबलू ने युवा मंडल के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं की ऊर्जा और समर्पण से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने संगठन को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि उनके प्रयासों से जरूरतमंदों को राहत के साथ सेवा की प्रेरणा भी मिल रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 18:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: सर्व हितकारी युवा मंडल ने विधायक को किया सम्मानित #TheSarvaHitakariYuvaMandalHonoredTheMLA #SubahSamachar