Noida News: 29 रन से जीती द एसएएस

ग्रेटर नोएडा(संवाद)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित लीजेंड क्रिकेट मैदान एक पर चल रहे मानसून कप सीजन एक के लीग मैच में द एसएएस ने थंडर वॉल्व्स क्रिकेट क्लब को 29 रन से पराजित किया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले पुण्य देव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी द एसएएस ने टी-20 मुकाबले में छह विकेट के नुकसान पर 233 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी थंडर वॉल्व्स क्लब की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 204 रन ही बना सकी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: 29 रन से जीती द एसएएस #TheSASWonBy29Runs #SubahSamachar