Bilaspur News: रावण के दस सिर कटने का दृश्य रहा आकर्षण का केंद्र

बरमाणा में दशहरा पर्व पर निकाली भव्य झांकीसंवाद न्यूज एजेंसीबिलासपुर। बरमाणा रामलीला के दसवें दिन मंच पर रावण के दस सिर कटने का दृश्य दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इससे पहले दृश्य में रावण ने भगवान शिव की स्तुति दिखाई जिसमें विजय का वर मांगा। भगवान शिव ने उन्हें हार निश्चित होने का वरदान दिया। दूसरे दृश्य में रावण की ओर से बंधक बनाए गए काल को हनुमान ने मुक्त कराया। मुख्य दृश्य में श्रीराम और रावण के बीच युद्ध का प्रसंग हुआ जिसमें रावण का वध दर्शाया गया। इस दौरान भगवान श्रीराम की ओर से लक्ष्मण को स्त्री पर हाथ न उठाने की शिक्षा का भी मंचन हुआ। रामलीला का शुभारंभ दोपहर 4 बजे श्री राम लक्ष्मण और माता सीता की भव्य झांकी से हुआ। इसके बाद मंच पर धार्मिक दृश्यों का आकर्षक मंचन प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि एसीसी अदाणी समूह के सीएमओ मुकेश सक्सेना रहे। मुख्यातिथि मुकेश सक्सेना ने रामलीला समिति को अपनी ओर से 21000 की राशि भेंट की। रामलीला के निर्देशक चमन ठाकुर और समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों का आभार जताया। मुख्य कलाकारों में राम की भूमिका में चमन ठाकुर, सीता की भूमिका में काजल, लक्ष्मण की भूमिका में विक्रम, हनुमान की भूमिका में करम सिंह ठाकुर, रावण की भूमिका में मनोज और विभीषण की भूमिका में विकास ने निभाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 17:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur News: रावण के दस सिर कटने का दृश्य रहा आकर्षण का केंद्र #TheSceneOfRavana'sTenHeadsBeingCutOffWasTheCentreOfAttraction. #SubahSamachar