Kushinagar News: नाम बदल कर चल रहे विद्यालय को कराया बंद

दुदही। बीईओ और नायब तहसीलदार दुदही की संयुक्त टीम ने विकास खंड नरहवा अचरज दुबे में एक गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को बंद कराया। अधिकारियों ने छात्रों का नामांकन नजदीकी सरकारी विद्यालय में कराने का निर्देश दिया। विद्यालय संचालक को चेतावनी देते हुए स्कूल को बंद करा दिया। एसडीएम विकास चंद के निर्देश पर नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा व बीईओ डा. प्रभात चंद राय की संयुक्त टीम क्षेत्र में भ्रमण कर बिना मान्यता संचालित होने वाले विद्यालयों की जांच की। नरहवा अचरज दुबे गांव में संचालित विद्यालय पर टीम पहुंची। संचालक से कागज मांगने पर नहीं दिखा सका और बिना मान्यता विद्यालय संचालन करने की बात स्वीकार की। बीईओ ने बताया कि पूर्व में जांच में यह विद्यालय केडीएस एकेडमी के नाम से संचालित पाया गया था। अब नाम बदलकर चलाया जा रहा है। नायब तहसीलदार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में कार्यवाही की गई है। गैर कानूनी ढंग से अमान्य विद्यालय चला रहे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kushinagar news



Kushinagar News: नाम बदल कर चल रहे विद्यालय को कराया बंद #KushinagarNews #SubahSamachar