छात्रा से दरिंदगी: स्कूल जाते समय किया अपहरण, कैफे में लूटी आबरू; दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
मथुरा के थाना गोविंद नगर पुलिस ने छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी कैफे संचालक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 17 दिसंबर को बेटी के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता की मां ने तहरीर में तीन युवकों पर स्कूल जाते समय बेटी का अपहरण कर ले जाने और गोवर्धन रोड स्थित कैफे में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने गोवर्धन रोड स्थित मून लाइन कैफे संचालक गांव नरहौली निवासी दिपेंद्र उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि दो साल पहले किराए की दुकान लेकर कैफे का संचालन कर रहा है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, यहां से उसे जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इससे पहले 20 दिसंबर को विकास नगर काॅलोनी निवासी विष्णु को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 00:30 IST
छात्रा से दरिंदगी: स्कूल जाते समय किया अपहरण, कैफे में लूटी आबरू; दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार #CityStates #Agra #Mathura #UttarPradesh #Brutality #Rape #Student #DisgustingAct #CrimeNews #UpCrimeNews #SubahSamachar