Hapur News: पोस्टमार्टम में नहीं खुला मौत का राज, बिसरा सुरक्षित

पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के दिनेश नगर में संदिग्ध हालात में मौत के मामले की गुत्थी फिलहाल उलझी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इसी वजह से डॉक्टरों ने बिसरा सुरक्षित कर लिया है, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारण प्रयोगशाला रिपोर्ट के बाद ही सामने आएंगे। इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से भी अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।पुलिस के अनुसार घटना रविवार दोपहर की है। मोदीनगर के गांव फफराना निवासी आयुष (28) शनिवार को अपने दोस्त से मिलने दिनेश नगर गेट नंबर दो, प्लॉट 87 बी पर आया था। रविवार शाम अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन और साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मौत की वजह जानने के लिए बिसरा सुरक्षित किया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: पोस्टमार्टम में नहीं खुला मौत का राज, बिसरा सुरक्षित #TheSecretOfDeathWasNotRevealedInThePostmortem #TheVisceraIsSafe #SubahSamachar