Kurukshetra News: चैतन्य सेंटर पर फायरिंग करने वाला शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ा
कुरुक्षेत्र। चैतन्य सेंटर पर गोलीबारी करने के मामले में जिला कैथल के सिसमौर गांव में रहने वाले अमन कुमार उर्फ कमाऊ को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही सीआईए दो व एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में घायल हुए कैथल के पीडल गांव के राहुल उर्फ हर्षु को उपचार के बाद काबू कर लिया हैं। राहुल पर आरोप है कि अपने साथी राजीव के साथ मिलकर सेंटर पर गोलीबारी की थी। टीम ने दोनों को मुठभेड़ के बाद 19 सितंबर को काबू कर लिया था। एसटीएफ करनाल और अंबाला की टीम जिला पुलिस के क्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि आईलेट्स सेंटर पर गोली चलाने के आरोपी प्रतापगढ़ गांव के पास लिंक रोड पर घूम रहे हैं। रात करीब आठ बजे एसटीएफ की टीम जब प्रतापगढ़ के पास लिंक रोड पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। टीम की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों की टांगों में गोली लगी। पुलिस टीम द्वारा घायल आरोपियों को उपचार के लिए लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज किया गया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है। मुठभेड़ के कुछ दिन बाद ही रंगदारी न मिलने पर विदेश में बैठे गैंगस्टर ने पांच और बदमाशों को शहर में भेजा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:50 IST
Kurukshetra News: चैतन्य सेंटर पर फायरिंग करने वाला शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ा #TheShooterWhoOpenedFireAtChaitanyaCentreWasArrestedByThePolice. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar