Noida News: दुकानदार ने मारपीट की शिकायत सोशल मीडिया पर की
दादरी (संवाद)। बादलपुर के बंबावड गांव में योगेश परिवार के साथ रहते हैं। वह गांव में ही दुकान करते हैं। 26 अगस्त सुबह 10 बजे रोजमर्रा की तरह वह दुकान पर थे। तभी दो युवक गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित योगेश ने नोएडा पुलिस को एक्स पर टैग कर घटनाक्रम पोस्ट कर शिकायत की है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:18 IST
Noida News: दुकानदार ने मारपीट की शिकायत सोशल मीडिया पर की #TheShopkeeperComplainedAboutTheAssaultOnSocialMedia #SubahSamachar