Meerut News: एसआईटी के निरीक्षक को बदला, टीम ने फिर मौके पर जाकर की जांच
ज्वालागढ़ के रोहित उर्फ सोनू कश्यप हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) में एसएसपी ने निरीक्षक राजेश कुमार के स्थान पर निरीक्षक राम अवतार को नियुक्त किया है। इस विशेष टीम में एसपी क्राइम के अलावा सीओ क्राइम अभिषेक पटेल और इंस्पेक्टर राम अवतार रहेंगे। उधर, मंगलवार को भी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। घटनास्थल के पास कॉलेज के चौकीदार जनक सिंह से भी पूछताछ की गई। खेड़ा गांव के पास शराब के ठेके की सीसीटीवी फुटेज पहले ही कब्जे में पुलिस ले चुकी है। इस फुटेज में नाबालिग आरोपी टेंपो चालक के साथ रोहित दिखाई दे रहा है।सरधना थाना क्षेत्र के गांव ज्वालागढ़ में 5 जनवरी को रोहित उर्फ सोनू कश्यप की हत्या हुई थी। इस मामले के तूल पकड़ने पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने जांच सरधना पुलिस से हटाकर क्राइम ब्रांच को सौंप दी थी। इस हत्याकांड के खुलासे और निष्पक्ष जांच के लिए एसपी क्राइम अवनीश कुमार के निर्देशन में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस ने इस केस में त्वरित कार्रवाई कर नाबालिग आरोपी को पकड़कर वारदात का खुलासा किया था। पुलिस फिर से गंभीरता से जांच कर रही है।----
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:15 IST
Meerut News: एसआईटी के निरीक्षक को बदला, टीम ने फिर मौके पर जाकर की जांच #TheSITInspectorWasReplacedAndTheTeamAgainWentToTheSpotAndInvestigated. #SubahSamachar
