Kota News: दो दिन की भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर जलभराव, स्कूल बंद, ट्रेनों की रफ्तार थमी

राजस्थान के कोटा में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने हालात एक बार फिर बिगाड़ दिए हैं। जिले में कई रास्ते प्रभावित हो गए हैं और आवागमन बाधित होने लगा है। मौसम विभाग पहले ही हाड़ौती क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर चुका था। नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे तक जलभराव की स्थिति बन गई है, वहीं निचले इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। देर रात से जारी मूसलाधार बारिश के कारण शहर की कई कॉलोनियां और सड़कें पानी-पानी हो गईं। हाड़ौती के अन्य जिलों की बात करें तो कोटा के साथ-साथ बूंदी, बारां और झालावाड़ में भी हालात गंभीर बने हुए हैं। बारां जिले के सीसवाली कस्बे में मुख्य बाजार में पानी घुस गया, जिससे दुकानों में नुकसान हुआ। वहीं झालावाड़ और बूंदी के कई इलाकों में भी जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। ये भी पढ़ें:Banswara News:लगातार बारिश से माही बांध का जलस्तर बढ़ा, 6 गेट खोले, मक्का, सोयाबीन और उड़द को मिला जीवनदान तेज बारिश का असर कोटा शहर के स्कूलों पर भी पड़ा है। कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। भारी बारिश के बाद पेरेंट्स ने भी बच्चों को स्कूल भेजना उचित नहीं समझा। सुबह स्कूल वैन और बसें खाली नजर आईं। शहर में आमतौर पर सुबह खुलने वाली चाय-नाश्ते की दुकानें भी बंद रहीं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रेलवे ट्रेक पर पानी भरा लगातार हो रही बारिश ने ट्रेनों की आवाजाही को भी प्रभावित किया है। कोटा रेलवे स्टेशन के ट्रेक पर पानी भर जाने से दिल्ली और मुंबई से आने वाली कई ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं। दरा सहित कई जगहों पर ट्रेक पर पानी भरने से ट्रेनों को धीमी गति से निकाला जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 09:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kota News: दो दिन की भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर जलभराव, स्कूल बंद, ट्रेनों की रफ्तार थमी #CityStates #Kota #Rajasthan #KotaRain #HeavyRain #LifeDisrupted #Waterlogging #RoadsFlooded #SchoolsClosed #TrainDelay #HadotiWeather #KotaRailway #BundiRain #SubahSamachar