Balrampur News: फर्जी आईडी बनाने वाला छठा आरोपी भी गिरफ्तार
बलरामपुर। फर्जी तरीके से आधार कार्ड व जाति प्रमाणपत्र बनाने वाले छठे आरोपी जनपद सिद्धार्थनगर थाना गोल्हौरा ग्राम खखरा खखरी निवासी मनोज कुमार चौधरी को भी सेखुइया तिराहे के पास बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के पांच आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। हरैया थाना के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने 15 फरवरी 2025 को फर्जी आधार कार्ड व जाति प्रमाणपत्र बनाने वाले छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। हरैया सतघरवा पांडेयपुरवा बाजार में ऑनलाइन सेंटर से फर्जी आधार कार्ड, जाति, निवास व मृत्यु प्रमाणपत्र बनाया जा रहा था। एसओजी ने गोल्हौरा थाना क्षेत्र के भटगवां गांव से 15 फरवरी की रात आरोपियों सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के भटगवा गांव के संतोष गुप्त व इटवा थाना क्षेत्र के धोबहा गांव के सुनील यादव को पकड़ा था। तभी फर्जी आईडी बनाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ था। जिले के हरैया निवासी सिद्धार्थ सरोज, मिथुन तिवारी, रमेश तिवारी, सिद्धार्थनगर जिले के गिरजेश चौधरी व महेंद्र मिश्र को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। छठे आरोपी मनोज को भी बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:28 IST
Balrampur News: फर्जी आईडी बनाने वाला छठा आरोपी भी गिरफ्तार #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar