Mandi News: हटौण गांव में धंसाव से बढ़ा गड्ढे का आकार, ग्रामीणों में दहशत

पंडोह (मंडी)। क्षेत्र के हटौण गांव में जमीन धंसने से गड्ढे का आकार लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने घरों व खेतों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।दो दिन पहले एसडीएम सदर मंडी रुपिंद्र कौर ने एनएचएआई की टीम के साथ मौके का दौरा किया था। निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि दो दिनों के भीतर समस्या का समाधान किया जाएगा लेकिन आश्वासन के बावजूद अब तक गड्ढे को भरने या रोकथाम की कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है। प्रभावित व्यक्ति हरदेव शर्मा ने बताया कि गड्ढे का आकार रोजाना बढ़ रहा है। यदि जल्द ही इसे भरने की व्यवस्था नहीं की गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत स्थायी समाधान की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ते इस खतरे को देखते हुए प्रशासन और एनएचएआई को जल्द कार्रवाई करते हुए गड्ढे को भरने, दबाव कम करने और सुरक्षा के उचित उपाय करने चाहिए ताकि जान-माल का नुकसान टाला जा सके। वहीं, तहसीलदार सदर प्रिंस धीमान ने बताया कि इस संबंध में एसडीएम सदर ही उचित जानकारी दे सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 23:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: हटौण गांव में धंसाव से बढ़ा गड्ढे का आकार, ग्रामीणों में दहशत #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar