Sidhi News: गुमशुदा अधेड़ का नर कंकाल कैमोर पहाड़ पर मिला, गांव में मचा हड़कंप

सीधी जिले मेंअमिलिया थाना क्षेत्र के चौकी सिहावल अंतर्गत ग्राम घोपारी और बल्हया गांव के बॉर्डर के पास स्थित कैमोर पहाड़ के जंगल में एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। लकड़ी लेने गए ग्रामीणों ने झाड़ियों के बीच एक कंकाल देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान यह सामने आया कि 4 मार्च को चौकी सिहावल में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 2 मार्च को रामभवन साहू नामक व्यक्ति बल्हया गांव में एक बारात में शामिल होने आए थे, जिसके बाद वे लापता हो गए थे। यह भी पढ़ें:सदन में गूंजा BJP MLA को 15 करोड़ देने का मामला, विपक्ष के सदस्य बोले-उनके क्षेत्र को नहीं मिला पैसा पुलिस ने मौके पर परिजनों को बुलाकर शव की पहचान करवाई, जिसमें मृतक की पहचान रामभवन साहू के रूप में हुई। परिजनों ने कंकाल की पुष्टि करते हुए बताया कि वह बीते कई दिनों से लापता थे। चौकी प्रभारी विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके बाद परिजन शव को अपने गृहगांव बन्ना पाती, जिला मऊगंज, थाना हनुमना लेकर रवाना हो गए। यह भी पढ़ें:पुलिस ने पकड़े गोवंश तस्कर, तीन गाय, एक बछड़ा और लोडिंग वाहन जब्त इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों के बीच भय का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि मृतक की मौत किन परिस्थितियों में हुई और क्या इसमें किसी प्रकार की साजिश या दुर्घटना का हाथ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sidhi News: गुमशुदा अधेड़ का नर कंकाल कैमोर पहाड़ पर मिला, गांव में मचा हड़कंप #CityStates #MadhyaPradesh #Sidhi #AmiliyaPoliceStation #Skeleton #DirectPolice #SubahSamachar