Noida News: बिल जमा नहीं करने पर साढ़े सात घंटे कटी सोसाइटी की बिजली

- हिमालया प्राइड सोसाइटी पर बकाया था 37.36 लाख रुपये, भुगतान के बाद शुरू हुई आपूर्ति माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने सोमवार सुबह ग्रेनो वेस्ट की हिमालया प्राइड सोसाइटी का बिजली कनेक्शन काट दिया। सोसाइटी पर एनपीसीएल का 37.36 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया था। आरोप है कि बार-बार चेतावनी के बाद भी बिल जमा नहीं किया था। बिल्डर की ओर से भुगतान कराए जाने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। इस बीच करीब साढ़े सात घंटे तक सोसाइटी की बिजली गुल रही। वहीं बिजली कटने से परेशान निवासियों ने कहा कि वह जनरेटर की महंगी बिजली का उपयोग करने को मजबूर है। उन्होंने बिल्डर पर बिल नहीं जमा करने का आरोप लगाया है। एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने बताया कि बिजली बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। पहले चरण में बड़े बकायेदारों को चिह्नित किया गया है। इसी के तहत सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे ग्रेनो वेस्ट की हिमालया प्राइड सोसाइटी का बिजली कनेक्शन काटा गया। सोसाइटी पर 37.36 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है। दोपहर बाद बिल्डर ने बिल का पैसा जमा कराया। एनपीसीएल ने शाम करीब 6 बजे सोसाइटी की बिजली जोड़ी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बिल जमा नहीं करने पर साढ़े सात घंटे कटी सोसाइटी की बिजली #TheSociety'sElectricityWasCutForSevenAndAHalfHoursDueToNon-paymentOfBills. #SubahSamachar