Siddharthnagar News: बड़ा नीक लागे हमरे देशवा के माटी...

संवाद न्यूज एजेंसीशोहरतगढ़। विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, गौरा बाजार में सोमवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ। इसका शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। छात्रा शीतल, राधिका, अनामिका की टीम ने देशभक्ति गीत बड़ा नीक लागे हमरे देशवा के माटी और माही विशाल, सोनी व पवन की टीम ने स्कूलवा में नमवा लिखाई दिया जाए प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।विद्यालय की छात्राओं ने लोकगीत, लोक नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत कर लोगों को खूब रिझाया। अंकित व राजकुमार की टीम ने देशभक्ति गीत यह देश है वीर जवानों.की प्रस्तुति पर खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में बीडीओ सुरेश कुमार, संतोष कुमार शुक्ला, जफर आलम, पंकज चौबे, राधेश्याम वर्मा, अतिउल्लाह, अपूर्व श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 10, 2025, 23:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: बड़ा नीक लागे हमरे देशवा के माटी... #TheSoilOfOurCountryIsVeryNice... #SubahSamachar