काली नदी पर पुल से होगा समाधान : कश्यप
संवाद न्यूज एजेंसीबुढ़ाना मोड़। काली नदी किसान समिति के अध्यक्ष विजय कश्यप ने कहा कि नदी पर पुल बन जाने से ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा। लंबे समय से मांग चली आ रही है। प्रशासन को सकारात्मक कदम उठाते हुए जल्द से जल्द निर्माण कराना चाहिए।बुधवार को मोहल्ला नया बांस में संगठन की बैठक हुई। अध्यक्षता संस्थापक चंद्रभान कश्यप और संचालन मेहताब आलम एडवोकेट व अजय कश्यप ने किया। अध्यक्ष ने कहा कि पुल का निर्माण नहीं होने से पूर क्षेत्र का विकास रुका हुआ है। किसानों को आवागमन में परेशानी हो रही है। पालिका क्षेत्र का विस्तार नदी पार तक हो चुका है। प्रशासन सुंदरीकरण की योजना बना रहा है, लेकिन पुल का निर्माण नहीं होने से सुंदरीकरण का भी कोई लाभ नहीं होगा। इस मौके पर रजत कश्यप, कार्तिक कश्यप, अंजलि कश्यप, शिवांशु कश्यप, मंजू कश्यप, चंद्रभान कश्यप और देव कश्यप मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 26, 2025, 16:40 IST
काली नदी पर पुल से होगा समाधान : कश्यप #TheSolutionWillBeABridgeOverTheKaliRiver:Kashyap #SubahSamachar