Unnao: तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में घुसा, मां-बेटे की कुचल कर मौत, चालक सहित तीन घायल
उन्नाव जिले में सदर कोतवाली के शेखपुर मोहल्ला में शुक्लागंज की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे मां-बेटे को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रक चालक और उसमें बैठे दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे के उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग पर बाद जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन और टूटे यूनिपोल को हटाकर याताताय शुरू कराया।शांतिनगर मोहल्ला निवासी मुन्ना का बेटा आरिफ (27) शेखपुर नहर के पास सब्जी की दुकान लगाता था। शनिवार रात करीब आठ बजे मां आसमा (47) बेटे के पास दुकान पहुंची थी। बेटा दुकान बंद करने के बाद बेटा, मां के साथ लेकर पैदल घर जा रहा था। तभी शुक्लागंज की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक मां-बेटे को कुचलते हुआ डिवाइडर पर यूनिपोल से टकरा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 22:45 IST
Unnao: तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में घुसा, मां-बेटे की कुचल कर मौत, चालक सहित तीन घायल #CityStates #Kanpur #Unnao #UpAccidentNews #UnnaoAccidentNews #सड़कसुरक्षा #सड़कहादसेमेंमौत #SubahSamachar