Chhath: राजधानी में छाने लगी सूर्य उपासना के महापर्व छठ की छटा, सरकार के साथ-साथ समितियां भी जुटीं तैयारी में
राजधानी के विभिन्न हिस्सों में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। कृत्रिम घाटों के साथ यमुना के प्राकृतिक घाटों पर भी श्रद्धालु अर्घ्य देंगे। इस पर्व के दौरान सांस्कृतिक विविधता और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। दिल्ली सरकार, स्थानीय प्रशासन और छठ पूजा समितियां घाटों को सजाने और श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करने में जुट गई हैं। पांच साल बाद यमुना नदी के किनारे छठ पूजा करने की अनुमति मिलने से पूर्वांचल वासियों में विशेष उत्साह है। खास बात यह है कि इस बार आईटीओ के छठ घाट (हाथी घाट) को भव्य रूप से सजाया जा रहा है, जहां भोजपुरी गीतों की गूंज के बीच श्रद्धालु सूर्यदेव को अर्घ्य देंगे। आईटीओ छठ घाट को साफ-सुथरा करने और पूजा के लिए उपयुक्त बनाने का काम तेजी से चल रहा है। द्वारका स्थित अखंड युवा शक्ति छठ घाट समिति भी घाट की तैयारियों में लगी हुई है। पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के श्रद्धालु खाली प्लॉटों और पार्कों में अस्थायी छठ घाट बना रहे हैं। श्रद्धालुओं ने पार्कों में गड्ढे खोदकर उनको तैयार करना शुरू कर दिया है, जिससे छठ महापर्व के दिन सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित कर सकें। श्रद्धालुओं का कहना है कि यमुना में पूजा करने से प्रदूषण फैलने का खतरा रहता है, इसलिए वह इस बार पूजा स्थल अपने ही मोहल्ले या कॉलोनी में बनाएंगे, ताकि जल स्रोत स्वच्छ रहे। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, कड़कड़डूमा, मंडावली, दिलशाद गार्डन, गोकुलपुर, गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क और करावल नगर जैसे इलाकों में लोग सामूहिक रूप से पार्कों को छठ पूजा के लिए तैयार कर रहे हैं। स्थानीय आरडब्ल्यूए और समाजसेवी संगठन के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की मदद से घाटों पर सफाई और रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। दक्षिणी दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। हरकेश नगर, वसंत कुंज, ग्रेटर कैलाश, नेहरू एनक्लेव, साकेत, सर्वोदय एनक्लेव, छतरपुर और घिटोरनी जैसे इलाकों में स्थित पार्कों में सफाई अभियान और घाट बनाने का कार्य शुरू हो गया है। स्थानीय आरडब्ल्यूए और निवासी मिलकर पार्कों की साफ-सफाई, कटाई-छंटाई और पूजा स्थल तैयार करने में जुटे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 07:03 IST
Chhath: राजधानी में छाने लगी सूर्य उपासना के महापर्व छठ की छटा, सरकार के साथ-साथ समितियां भी जुटीं तैयारी में #CityStates #DelhiNcr #Delhi #Chhath #SubahSamachar
