Delhi News: राज्य चुनाव आयोग ने 12 वार्डों के उपचुनाव की तैयारी पूरी की

अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। आयोग ने बताया सभी 580 मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। आयोग की आधिकारिक मोबाइल ऐप निगम चुनाव दिल्ली के माध्यम से मतदाताओं को कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वह रियल-टाइम कतार अपडेट, मतदाता खोज, उम्मीदवारों की जानकारी, मतदान केंद्र लोकेशन, पीडब्ल्यूडी सुविधाएं, महत्वपूर्ण संपर्क विवरण और अन्य चुनाव सेवाओं का पता लगा सकेंगे। आयोग ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों (पीडब्ल्यूडी) को डाक मतपत्र की सुविधा दी गई है। वहीं 85 वर्ष से अधिक आयु के पात्र मतदाताओं और पीडब्ल्यूडी के लिए मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर, सहायक कर्मचारी, और पिक-एंड-ड्रॉप सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। मतदान केंद्रों पर लगाए गए क्यूआर कोड के माध्यम से मतदाता वोट डालने के बाद तुरंत डिजिटल फीडबैक दर्ज कर सकेंगे। प्रत्येक वार्ड में एक मॉडल मतदान केंद्र और एक पिंक बूथ स्थापित किया गया है। मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। आयोग के अनुसार, 143 स्थानों पर बनाए गए 580 मतदान केंद्रों के लिए 2,320 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि 20 प्रतिशत रिजर्व स्टाफ सहित यह संख्या 2,784 तक पहुंचती है। सुरक्षा प्रबंधन के तहत 2,265 दिल्ली पुलिस कर्मी, 580 होमगार्ड, और सीएपीएफ की 13 कंपनियों को तैनात किया गया है। वहीं आयोग ने मतगणना के लिए 10 स्ट्रॉन्ग रूम कम काउंटिंग सेंटर्स भी निर्धारित किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 15:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: राज्य चुनाव आयोग ने 12 वार्डों के उपचुनाव की तैयारी पूरी की #TheStateElectionCommissionHasCompletedPreparationsForTheBy-electionsTo12Wards. #SubahSamachar